नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक एंड क्रेडिट सोसाइटीज द्वारा आयोजित होने वाले आगामी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'को-ऑप कुंभ 2025' की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। इसका शुभारंभ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 10 नवंबर को करेंगे। यह शीर्ष संगठन देशभर के 1,500 से अधिक शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) और लगभग 60 हजार क्रेडिट सोसाइटीज का प्रतिनिधित्व करता है। यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 10,11 नवंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन, में आयोजित किया जाएगा। भारत 'डिजिटलाइजिंग ड्रीम्स-एम्पावरिंग कम्युनिटीज' विषय पर आधारित यह सम्मेलन भारत की सहकारी यात्रा में एक बड़ा अवसर माना जा रहा है। इसके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का उत्सव भी मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य नीति निर्माताओं, नियामको...