नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- अमित शाह की आंबेडकर को लेकर राज्यसभा में टिप्पणी के बाद से कांग्रेस लगातार सड़क से संसद तक विरोध प्रदर्शन कर रही है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भी लंबे समय बाद सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के लगातार हो रहे प्रदर्शन को अब मायावती ने दलित वोटों के लिए छलावा बताया है। मायावती ने इसी बहाने चुनावी बांड का भी मुद्दा उठाया और विरोधी पार्टियों को धन्नासेठों से पैसे लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। मायावती ने गुरुवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मामले में उनका व उनके अनुयाइयों की उपेक्षा व तिरस्कार करती है, लेकिन उनके वोट के स्वार्थ की खातिर किस्म-किस्म की छलावापूर्ण राजनीति भी करती है। इससे लोगों को हमेशा ही सावधान रहने की जरूरत है। य...