फरीदाबाद, अगस्त 28 -- फरीदाबाद/चंडीगढ़, मुख्य संवाददाता। सूरजकुंड में 11 सितम्बर को उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक आयोजित होगी। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। इसमें आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उप-राज्यपाल और मुख्य सचिव भाग लेंगे। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, आवास और परिवहन जैसी व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय महत्व की इस बैठक को लेकर सभी विभाग समयबद्ध ढंग से कार्य करें ताकि किसी तरह की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि बैठक में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ केंद्र श...