नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्वदेशी जोहो ईमेल का प्रयोग शुरू कर दिया है। गृह मंत्री शाह ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने अपना ईमेल एड्रेस बदल दिया है। अब वह जोहो सर्च इंजन के ईमेल पर उपलब्ध होंगे। शाह ने 'एक्स पर पोस्ट किए गए एक संदेश में अपने नए ईमेल पते (amitshah.bjp@zohomail.in) की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, अब मैं जोहो मेल पर उपलब्ध रहूंगा। कृपया मेरे ईमेल पते में हुए बदलाव पर ध्यान दें। उन्होंने अपना नया ईमेल एड्रेस बताते हुए संदेश में कहा, भविष्य में उनके साथ मेल द्वारा पत्राचार करने के लिए नए ईमेल पते का इस्तेमाल किया जाए। मालूम हो कि केंद्र सरकार स्वदेशी सर्च इंजन के प्रयोग को प्रोत्साहन दे रही है। विभिन्न मंत्रालयों में इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। अब...