आगरा, मई 14 -- स्वर्गीय बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को इश्का इलेवन ने ओबीए एंथनी इलेवन को 27 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। मैन ऑफ द मैच अमित यादव के ताबड़तोड़ 34 रन और 4 विकेट की बदौलत इश्का रॉयल ने जीत पक्की की। आयोजन सचिव बल्देव भटनागर ने बताया कि मैच उत्तम प्रकाश अग्रवाल की स्मृति में खेला गया। मैच का शुभारंभ तरुण बंसल, डॉ. कैलाश सारस्वत, मंजीत सिंह ने किया। टॉस इश्का इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पिछले दो मैच में जीत के साथ बढ़े हुए मनोबल से उतरी इश्का इलेवन ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए अमित यादव ने 17 गेंद पर 34, कमल कपूर ने 30, ओम यादव ने 26, शेरा ने 20, विनोद ने 17 रन की पारी खेली। ओबीए एंथनी इलेवन के लिए गेंदबाजी करते...