मेरठ, नवम्बर 25 -- मेरठ। कुख्यात अपराधी अमित मिरिंडा गैंग के सदस्य नितिन कौशिक उर्फ मोनू हाइडिल पर मेडिकल पुलिस ने 25 हजार का इनाम कराया है। गैंगस्टर के मुकदमे में नितिन वांटेड है और पुलिस को उसकी तलाश है। सरगना अमित मिरिंडा चार साथियों के साथ बेंगलुरू जेल में बंद है। आरोपियों ने बेंगलुरू के प्लाइवुड कारोबारी को बेटे के अपहरण की धमकी देकर एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। अमित मिरिंडा गैंग पर नौचंदी पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। नितिन कौशिक को भी आरोपी बनाया था। जांच मेडिकल थाना पुलिस को दी गई थी। मिरिंडा और उसके चार साथियों को बेंगलुरू पुलिस ने कुछ माह पूर्व गिरफ्तार किया था। वर्तमान में चारों आरोपी वहीं की जेल में हैं। नितिन की तलाश में भी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन हाथ नहीं आया। मेडिकल पुलिस ने नितिन पर 25 हजार का इनाम घोषित कराया...