मेरठ, नवम्बर 26 -- अमित मिरिंडा गैंग के दीपक पंजाबी ने माछरा निवासी मयंक त्यागी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी है। रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर किठौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित ने सुरक्षा की मांग की है। आरोप लगाया उसे फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। माछरा निवासी मयंक त्यागी ने बताया उनके पास 22 नवंबर की रात कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को दीपक पंजाबी बताया। मयंक का आरोप है उसके साथ गाली गलौज करते हुए दीपक ने पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी। रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई। दीपक ने कहा अमित मिरिंडा भाई है। मयंक ने बताया दीपक पंजाबी, अमित मिरिंडा के गैंग डी-155 का सदस्य है। हालांकि नौचंदी थाने में वर्तमान में इंस्पेक्टर इलम सिंह द्वारा जो डी-155 गैंग रजिस्टर्ड कराया गया है, उसमे...