पटना, अगस्त 28 -- Bihar IAS Transfer: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राज्य सरकार ने गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों का तबादला निर्वाचन विभाग में किया है। समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) के निदेशक अमित कुमार पांडेय का तबादला निर्वाचन विभाग में करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं, उनके पास आईसीडीएस के निदेशक की जिम्मेवारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपी गई है। इसी तरह, पंचायतीराज निदेशक प्रशांत सी. एच. का तबादला करते हुए निर्वाचन विभाग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। वे पंचायतीराज विभाग के निदेशक एवं मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के तहत संचालित बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी ने गुरुवार...