लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का करीबी अमित पाठक वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर लूट, छिनैती व छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज है। शुक्ला ने कहा कि वो खुलेआम अजय राय के साथ घूमता है और उनके साथ तमाम राजनैतिक गतिविधियों में शामिल रहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ शुरू से अपराधियों के साथ रहा है। मुख्तार अंसारी को कैसे पंजाब की कांग्रेस सरकार धर्मनिरपेक्ष सिवैया खिलाया करती थी, किसी से छिपा नहीं है। इससे साफ संदेश है कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कांग्रेस का खुला संरक्षण है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक इस मामले में अजय राय का कोई बयान सामने क्यों नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...