चम्पावत, नवम्बर 27 -- लोहाघाट। लोहाघाट के प्रगतिशील लौह शिल्पी अमित कुमार ने सीएम धामी की लोहे की तस्वीर बनाकर भेंट की। नई दिल्ली के अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले में अमित ने लौह उद्योग स्टाल लगाया है। स्टाल में लोहे से बने फ्राईंग पेन, कढ़ाई, तवा, डोसा तवा, तड़का पेन, लोहे के शो पीस, कृषि यंज्ञ आदि प्रदर्शित किए हैं। निरीक्षण के दौरान स्टाल पर पहुंचे सीएम धामी को अमित ने तस्वीर भेंट की। अमित ने बताया कि तस्वीर बनाने में पांच दिन लगे। सीएम धामी ने उनकी कला की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...