नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राजधानी निवासी पैरा एथलीट अमित कुमार ने हाल ही में एशियाई पैरा कैनो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। यह चैंपियनशिप थाईलैंड में आयोजित हुई थी। अमित के पदक के साथ भारत को चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण, पांच रजत और दस कांस्य के साथ कुल 20 पदक मिले। कोच मंजीत शेखावत ने बताया कि अमित सोनिया विहार स्थित वाटर स्पोर्ट्स क्लब में दोनों समय घंटों अभ्यास करते थे। उसी मेहनत का परिणाम है कि अमित ने पदक जीता। उनकी जीत से दिल्ली स्टेट कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन में खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...