चंदौली, अक्टूबर 9 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। दिल्ली करनैल स्टेडियम में उत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की ओर से आयोजित 66वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप (फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन) का आयोजन कीया गया है। कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन दो दिवसीय 07 से लेकर 09अक्तूबर तक किया गया है। इसमें पीडीडीयू रेल मंडल में कार्यरत अमित कुमार ने कास्य पदक पर कबजा कर परचम लहराया है। पीडीडीयू रेल मंडल में वाणिज्य विभाग जूनियर लिपिक के पद पर कार्यरत अमित ने दिल्ली करनैल स्टेडियम में आयोजित अंतर रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन शैली के 77 किग्रा भार वर्ग में कास्य पदक जीतकर मंडल का गौरव बढ़ाया। इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक सह अध्यक्ष, मंडल क्रीड़ा संघ/ पीडीडीयू उदय सिंह मीना ने अमित को हार्दिक बधाई दी। वही कोच केके यादव के अनुसा...