दुमका, जुलाई 26 -- दुमका, प्रतिनिधि।सिदो कान्हु उच्च विद्यालय के शिक्षक अमित झा को सीआईपी, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर प्रकृति विषय पर आधारित कविता प्रतियोगिता में शीर्ष 10 में स्थान मिला है। इस प्रतियोगिता में देश भर से कई प्रतिभागियों ने भाग लिया था। अमित झा ने विश्व स्तर पर आयोजित ऑपरेशन सिंदूर फॉर पोएट्री एंड आर्टिकल प्रतियोगिता में 25वां स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में विश्व भर से 370 लेखकों/कवियों ने भाग लिया था और अमित झा की रचना को विश्व के सबसे बड़े संकलन 2025-26 के आगामी संस्करण में प्रकाशन के लिए अनुमोदित किया गया है। अमित झा को दुमका के जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, सिदो कान्हु उच्च विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी, निर्देशिका सुनीता मुखर्जी से मोमेंटो, मेडल और ट्रॉ...