पलामू, जुलाई 18 -- मेदिनीनगर । जपला निवासी 35 वर्षीय अमित चंदेल भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो के स्वास्थ्य इकाई के झारखंड प्रदेश सचिव बनाए गए है।कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग से किए जा रहे बेहतर कार्यों के परिणामस्वरूप उन्हें यह जिम्मेवारी मिली है। अमित चंदेल पूर्व से ही सम्फोर्ड अस्पताल रांची के मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत है। प्रदेश सचिव बनाए जाने पर उन्होंने चेयरमैन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। विक्की चंद्रवंशी, रंजीत, आनंद चंदेल, लल्लू राज, विशुन चंद्रवंशी समेत अनेक लोगों ने बधाई प्रेषित किया है। फोटो_अमित चंदेल(फाइल फोटो)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...