जहानाबाद, जनवरी 23 -- जहानाबाद, निज संवाददाता सामाजिक कार्यकर्ता अमित कैप्टन ने शुक्रवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में अपना 30वां रक्तदान किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान कर समाज के प्रति सेवा और संवेदना का संदेश दिया। रक्तदान के दौरान अस्पताल कर्मियों सहित उपस्थित लोगों ने उनके इस मानवीय कार्य की सराहना की। रक्तदान के क्षेत्र में उनका योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा है। इससे पूर्व वे 29 बार रक्तदान कर चुके थे। कई मौकों पर आपातकालीन परिस्थितियों में बिना देर किए रक्तदान कर उन्होंने मरीजों और बच्चों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी निस्वार्थ सेवा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर उन्हें लगातार चार बार राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। यह सम्मान उनके समर्पण और सामाजिक जिम्मेदार...