बोकारो, जून 20 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सीआरपीएफ परिचालन क्षेत्र बोकारो में अमित कुमार सिंह ने पुलिस उप महानिरीक्षक ब्रजेश सिंह के स्थान पर पदभार ग्रहण किया। उनका स्वागत उप कमांडेंट विनोद कुमार यादव व रेंज कार्यालय के अन्य कार्मिको ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इससे पहले वे समूह केंद्र सीआरपीएफ अमेठी (उ. प्र) में तैनात थे। साथ ही वे भारत के विभिन्न उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र, इंसर्जेंट व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट सेवा दे चुके है। मैसूर विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद 29 फरवरी 1996 को सीआरपीएफ में सीधे राजपत्रित अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए थे। सेवा के दौरान वर्ष 2015 में उत्कृष्ट कार्य के लिएभारत सरकार द्वारा गैलेंट्री मैडल नवाजा गया है। 29 वर्षो के सेवाकाल में उनको उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई विभिन्न पदक, प्रसस्ति पत्र व अलंकरण...