मुंगेर, जुलाई 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संगठन विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पद की जिम्मेदारी अमित कुमार को सौंपी गई है। यह मनोनयन एक सादे लेकिन गरिमामय समारोह में हुआ, जिसका आयोजन मुंगेर के 2 नंबर रेलवे गुमटी, पीलर नंबर-4 के पास स्थित पार्टी कार्यालय में किया गया। इसके पूर्व मौके पर ही अमित कुमार ने पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। पार्टी की सदस्यता लेते ही उन्हें अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें यह जिम्मेदारी पार्टी के बिहार अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यकारिणी अध्यक्ष शंकर शर्मा और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान की गई। मौके ...