मधुबनी, अक्टूबर 5 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। डीसीपी अमित कुमार गृह रक्षा वाहिनी के नए जिला समादेष्टा बनाए गए हैं। उन्हें जिला अग्नि शमन पदाधिकारी के रुप में भी नियुक्त किया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग 66वीं बैच के डीएसपी अमित कुमार फिलहाल समस्तीपुर में जिला गृह रक्षा वाहिनी सह जिला अग्नि शमन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। मधुबनी में कार्यरत प्रमंडलीय समादेष्टा संजय कुमार के भागलपुर स्थानांतरण होने के बाद यहां अमित कुमार की पोस्टिंग हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...