मेरठ, अप्रैल 20 -- बहसूमा। गांव अकबरपुर सादात में रविता द्वारा प्रेमी संग मिलकर पति अमित की हत्या करने के मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को पूछताछ के लिए मुख्य आरोपी अमरदीप के दोस्त राजकुमार और उसके दोस्त कृष्णनाथ व सपेरे पीतम नाथ को थाने में बुलाकर पूछताछ की गई। जिस बैग में सांप रखा था इसे भी बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी इंदु वर्मा बताया कि जब राजकुमार से पूछताछ की गई तो उसने बताया रविता के प्रेमी अमरदीप का उसके पास फोन आया था कि एक सांप की पूजा के लिए आवश्यकता है। उसने अमरदीप को बहसूमा बुला लिया और कृष्णानाथ के पास गए और सांप देने की बात कही। कृष्णानाथ, अमरदीप और राजकुमार तीनों गांव महमूदपुर सिखैड़ा में सपेरे पीतम नाथ के पास पहुंचे। प्रीतमनाथ ने एक दिन पहले ही इस सांप को किसी के घर से पकड़ा था जो बैग में बंद किया हुआ था...