आगरा, जून 23 -- प्रयागराज में 21 से 23 जून तक आयोजित हुई उत्तर प्रदेश मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आगरा के वेटरन खिलाड़ियों ने दो वर्ग में विजेता बनने का गौरव हासिल किया और एक वर्ग में उपविजेता बने। सोमवार को समाप्त हुई प्रतियोगिता में पुरुष एकल 40 प्लस के फाइनल में प्रथम वरीयता प्राप्त आगरा के अमित उपाध्याय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय वरीयता प्राप्त प्रयागराज के सीजे वैसले को 23-21, 21-07 से हराकर यूपी चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। 60 प्लस पुरुष युगल में आगरा के राहुल पालीवाल व एसके शर्मा ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रथम वरीयता प्राप्त कानपुर के गुरचरण सिंह व पंकज गुप्ता को शानदार प्रदर्शन करते हुए 22-20, 15-21,21-19 से हराकर खिताब जीता। 60 प्लस मिश्रित युगल में राहुल पालीवाल व ...