बिजनौर, अगस्त 25 -- बिजनौर। बागपत के अमित आर्य के अपहरण मामले में 45 दिन बाद चांदपुर थाना पुलिस ने युवती समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अमित आर्य के मौजे, घटना में प्रयुक्त कार, बाइक व तीन मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपियों के अनुसार उन्होंने अमित के साथ मारपीट कर अम्हेड़ा चौराहे कुलचाना गांव के निकट बेहोशी की हालत में उतार दिया था। इसके बाद वह कहां गया, उन्हें नहीं पता। जनपद बागपत के छपरौली थाने के रठौडा निवासी अमित आर्य(38) पुत्र स्व. वीर सैन 11 जुलाई को मेरठ के भैंसाली बस स्टैंड से लापता हो गया था। मामले में अमित के चाचा के लड़के अनुराग ने सदर बाजार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। बताया कि अमित मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र में रहता है। पुलिस जांच में पता चला कि अमित की स्याऊ निवासी ज्योति से दोस्ती थी और 11 ज...