लखनऊ, अगस्त 24 -- जैन मिलन लखनऊ की ओर से यूपी प्रेस क्लब में कवि पुष्पेन्दु जैन की जयंती पर साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। समारोह में डा. अमिता दुबे, डा. रश्मिशील शुक्ला एवं भारती अग्रवाल को कवि पुष्पेन्दु जैन साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विभूतियों को रक्षामंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी राघवेन्दु शुक्ल, डा. एके जैन, शैलेन्द्र जैन व अन्य ने प्रदान किया। लेखिका डा. अमिता दुबे ने कहा कि कवि पुष्पेन्दु जैन ऐसे महान संत स्वभाव वाले नश्वर संसार से असमय ही विदा हो गए। लेकिन उनके विचार, आशावादी दृष्टिकोण, व्यवहार साहित्य के माध्यम से हमेशा हमारे बीच रहेगा। डा. रश्मिशील शुक्ला ने कहा कि पुष्पेन्दु जैन का पूरा जीवन ही संघर्षपूर्ण रहा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दुखों व कष्टो का सामना बड़े धैर्य के साथ किया। अध्यक्षता कर रहे व...