नई दिल्ली, अगस्त 14 -- विनोद खन्ना अमिताभ बच्चन से जलते थे, ये बात पहले भी सुर्खियों में आ चुकी है। अब ओशो के भाई शैलेंद्र सरस्वती ने बताया है कि यूएस में अमिताभ बच्चन परेशान रहते थे। जब ओशो ने उनसे पूछा कि उनके परेशान रहने की वजह क्या है तो उन्होंने कहा कि बीवी-बच्चों की याद आती है। जबकि अमितातभ बच्चन का सांसद बन जाना उन्हें रास नहीं आ रहा था।अक्सर रोते थे विनोद खन्ना शैलेंद्र सरस्वती ने बताया कि विनोद अक्सर रोते थे। जब ओशो ने विनोद से पूछा कि वह इतने परेशान क्यों हैं तो उन्होंने बताया कि बीवी, बच्चों की याद आ रही है। पर ओशो को शक था कि ये बात नहीं है। बल्कि ओशो को लगता था कि विनोद खन्ना अमिताभ बच्चन से जलते थे। शैलेंद्र बोले, 'ओशो बोले कि वह अपनी पत्नी-बच्चों को याद नहीं कर रहे। जबसे विनोद यूएस आए, उनके सबसे बड़े कॉम्पिटीटर अमिताभ बच्चन...