नई दिल्ली, जून 18 -- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ऑफिस में जाकर उनसे मिलना तमाम सेलेब्रिटीज और एक्टर्स के लिए काफी यादगार तजुर्बा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन के दफ्तर में उनसे मिलने जाने वालों को एक अजीब से भेदभाव का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में फिल्ममेकर अपूर्व लखिया ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में बताया था। 'जंजीर', 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'हसीना पार्कर', 'मिशन इस्तानबुल' और 'एक अजनबी' जैसी फिल्में बना चुके अपूर्व ने बताया कि कैसे अमिताभ ने खुद इस बारे में उन्हें अपने ऑफिस में बैठकर बताया था।अमिताभ ने कर रखा था यह भेदभाव अपूर्व लखिया ने एक इंटरव्यू में बताया, "अमित जी का ऑफिस तीसरी मंजिल पर था और वहां (सीढ़ियों के रास्ते पर) हर जगह पर अमित जी की तस्वीरें, उनकी पहली फिल्म से लेकर आखिरी फिल्म तक... सब लगी हुई...