नई दिल्ली, मई 22 -- कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के रजिस्ट्रेशन का प्रोमो आ चुका है। इसमें अमिताभ बच्चन को देखकर लोगों को तसल्ली हुई कि वह इस बार भी होस्ट होंगे। हालांकि अब कुछ ऐसी रिपोर्ट्स हैं जो केबीसी के लॉयल दर्शकों को निराश कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन इस साल केबीसी होस्ट नहीं करेंगे। उनकी जगह सलमान खान के होस्ट बनने की खबर आ रही है।केबीसी होस्ट बनेंगे सल्लू? अमिताभ बच्चन के बिना केबीसी और सलमान खान के बिना बिग बॉस कई दर्शकों को अधूरा लगता है। अब खबर है कि केबीसी 17 को अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि सलमान खान होस्ट करेंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, 'सलमान खान छोटे पर्दे के राजा और अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए बेस्ट फेस हैं। छोटी जगह के दर्शकों से उनका बढ़िया कनेक्ट है। पहले शाहरुख खान भी क...