नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। अपने फैंस के साथ लगातार लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करते रहते हैं। अब हाल में अमिताभ ने एक नया पोस्ट शेयर करते हुए अपनी एक गलती की माफी मांगी है। दरअसल, एक्टर ने गणेश चतुर्थी के मौके पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में एक्टर ने 'लालबाग च राजा' लिख दिया था। अब अमिताभ ने माफी मांगते हुए अपनी गलती को सुधारा है। एक्टर ने नए पोस्ट में ये जानकारी दी है।अमिताभ बच्चन का ट्वीट अमिताभ बच्चन ने नया ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, "हमारे एक शुभचिंतक ने कहा कि हमनें कल के ट्वीट में गलत शब्द लिख दिया है, तो उसे सही कर रहा हूं। मैंने लिखा था 'लालबाग 'च' राजा' उन्होंने कहा होना चाहिए 'चा ' सो सही कर रहा हूं। 'लालबाग चा राजा' क्षमा प्रार्थी'। T 5494 - गणपति बप्पा मोरया 🙏🙏लाल बाग च राजा !!...