नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 17 वें सीजन को होस्ट कर रहे है। अमिताभ अपने अनोखे अंदाज से हॉट सीट पर बैठने वाले लोगों को एंटरटेन करते देखे गए हैं। शो के दौरान एक्टर कंटेस्टेंट से कई सवाल-जवाब भी करते हैं। अब इस दौरान अमिताभ ने अपने जीवन के अहम फैसले के बारे में भी बता दिया। अमिताभ ने बताया कि आखिर उन्होंने पॉलिटिक्स क्यों छोड़ी थीं। अमिताभ का ये वीडियो वायरल हो रहा है।भावुक होकर छोड़ी पॉलिटिक्स अमिताभ बच्चन ने कहा, "मैंने पॉलिटिक्स बहुत भावुक होकर छोड़ी। मेरा जन्मस्थान इलाहाबाद (अब प्रयागराज) था। वहां के लोग मुझे बहुत प्यार करते थे। मुझे वोट मिला और मैं चुनाव जीत गया। लेकिन जब मैंने वहां कुछ दिन बिताए, तो मुझे एहसास हुआ कि यह बहुत मुश्किल काम है। आपको इधर देखना होगा, इधर देखना ...