नई दिल्ली, मार्च 3 -- बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर महानायक अमिताभ बच्चन के साथ खास रिश्ता शेयर करते हैं। दोनों ने फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी साथ काम किया था। ऐसे में जब रणबीर ने अपने फुटवियर ब्रांड की शुरुआत की तो एक जोड़ी स्नीकर्स अमिताभ बच्चन को भी भेजे थे। अपनी पसंद और फिट के स्नीकर्स पाकर महानायक इतना खुश हुए कि उन्होंने रणबीर के लिए हाथ से लिखा नोट भेज दिया। इस नोट में एक्टर ने उन्हें बिजनेस की दुनिया में कदम रखने और आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। रणबीर के ब्रांड ARKS के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन के इस हाथ से लिखे नोट को शेयर किया गया है। इस नोट में महानायक ने लिखा है, 'डियर रणबीर, आपके गिफ्ट ARKS स्नीकर्स के लिए आभार। इन्हें पहनकर देखा और काम पर भी पहना। ये काफी अच्छे और आरामदायक हैं! आपको और आपके इस प्रयास को मेरी ...