नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- अमिताभ बच्चन की साल 1984 में आई फिल्म 'शराबी' सुपरहिट रही थी। फिल्म से अमिताभ बच्चन का स्टाइल बच्चा-बच्चा कॉपी करने लगा। उनके डायलॉग से लेकर गानों तक सब कुछ हिट हो गया और अमिताभ बच्चन का जेब में हाथ रखकर बात करने वाला स्टाइल तो लोगों को बहुत पसंद आया। अमिताभ बच्चन का यह स्टाइल बॉलीवुड के मिमिक्री आर्टिस्ट से लेकर देश-दुनिया के तमाम लोगों ने कॉपी किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ का यह स्टाइल उनकी चॉइज नहीं, उनकी मजबूरी थी।दीवाली पर हो गया था यह हादसा अमिताभ बच्चन जिस वक्त इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब एक ऐसा हादसा हो गया था जिसके चलते फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। दरअसल दिवाली पर पटाखे जलाने के दौरान अमिताभ बच्चन की बाईं हथेली बुरी तरह जल गई थी। फिल्म की शूटिंग रोकने के अलावा दूसरी चॉइज नहीं थी, क्योंकि ज्य...