नई दिल्ली, अगस्त 16 -- बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन की नई उपलब्धि पर उनके लिए खास पोस्ट शेयर किया है। दरअसल हाल में NAB IFFM अवार्ड 2025 में अभिषेक ने अपनी फिल्म 'आई वांट तो टॉक' के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड जीता है। एक्टर की तस्वीर मेलबर्न की मैगज़ीन के कवर भी छपी है। बेटे की इस उपलब्धि पर अमिताभ ने उनके नाम सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए हैं। उन्होंने बेटे अभिषेक को घर का गौरव बताया।बेटे को बताया परिवार का गौरव अमिताभ ने अभिषेक बच्चन के नाम अपने ब्लॉग में लिखा है, "पूरे ब्रह्मांड में सबसे खुश पिता। अभिषेक, तुम परिवार का गौरव और सम्मान हो। तुम दादाजी के स्थापित किए लहरा रहे हो, उसे वीरता और कड़ी मेहनत से आगे बढ़ाते हो. निरंतरता, कभी हार न मानने का भाव। तुम मुझे जितना गिराओगे, मैं अपने परिश्रम से फिर खड़ा होऊंगा, और , और ...