नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मुंबई के गोरेगांव में स्थित ओबेरॉय एक्सक्विजिट अपार्टमेंट्स के दो प्रीमियम फ्लैट्स बेच दिए हैं। 2012 में उन्होंने ये दोनों फ्लैट्स 8.12 करोड़ रुपये में खरीदे थे और अब 2025 में इनकी बिक्री से 12 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया-यानि 13 साल में करीब 47% का प्रॉफिट। दोनों फ्लैट्स 6-6 करोड़ रुपये की कीमत पर बेचे गए, और नए मालिक आशा ईश्वर शुक्ला और ममता सूरजदेव शुक्ला बने हैं। डील के रजिस्ट्रेशन के लिए लगभग 30.3 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी और अन्य शुल्क दिए गए। अमिताभ बच्चन की यह रियल एस्टेट डील उनकी हालिया प्रॉपर्टी से जुड़ी खबरों की कड़ी है; इससे पहले जनवरी 2025 में उन्होंने मुंबई के अंधेरी इलाके में 'द अटलांटिस' में अपना डुप्लेक्स फ्लैट 83 करोड़ में बेचा था। रियल एस्टेट में अ...