नई दिल्ली, जून 21 -- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग्स और ट्वीट्स के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। अमिताभ बच्चन एक्स पर काफी एक्टिव हैं। वो लगभग हर रोज एक्स पर कोई ना कोई ट्वीट पोस्ट करते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपने फैंस को एक बड़ी सीख दी है। उन्होंने कहा कि अगर आपसे कही हर बाच पर आप इमोशनल होकर रिएक्शन देंगे, तो आप हमेशा ही दुखी रहेंगी।अमिताभ बच्चन का पोस्ट अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में लिखा- "आप सदा कष्ट-दुखी रहेंगे , अगर आप से कही हुई हर बात पर, आप भावात्मक होते रहेंगे .किसी की प्रतिक्रिया व्यवहार या वाणी द्वारा व्यक्त दर्द विशद कठिनाई आदि अप्रिय बातें सहन करना।" T 5417 - आप सदा कष्ट-दुखी रहेंगे , अगर आप से कही हुई हर बात पर, आप भावात्मक होते रहेंगे ...किसी की प्रतिक्रिया व्यवहार या...