नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- अमिताभ बच्चन अपने फॉलोअर्स को इंगेज करने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। रीसेंटली उन्होंने लिखा X पोस्ट में लोगों से पूछा कि फॉलोअर्स की संख्या कैसे बढ़ाई जाए। इस पर लोग तरह-तरह के मजेदार जवाब दे रहे हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन के X (ट्विटर) पर 49 मिलियन फॉलोअर्स हैं।नंबरों के फेर में अमिताभ बच्चन बिग बी ने लिखा है, 'बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49 मिलियन फॉलोअर्स का नंबर बढ़ ही नहीं रहा। कोई उपाय हो तो बताइए।' इस पर लोगों के कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, सर आपको फॉलोअर्स की क्या जरूरत? घर के कलेश पेज से ट्वीट किया गया है, सर जयाजी के साथ एक बार कलेश कर लीजिए और उसका वीडियो हमें सेंड कर दीजिए। T 5347 - बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M followers का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है ।क...