नई दिल्ली, जून 18 -- 1981 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लावारिश' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म की कहानी, गानों ने कमाल कर दिया था। सालो तक फिल्म की कहानी और गाने ऑडियंस की जुबान पर रहे। इसी फिल्म का एक गाना 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' उस साल का सबसे पॉपुलर गीत बना। खास बात ये है कि अमिताब ने इस गाने के लिए अपनी ही आवाज दी थी। इसके अलावा वो महिला के गेटअप में भी नजर आए थे। इस फिल्म के सालों बाद अमिताभ ने एक लाइव कॉन्सर्ट में ये गाना फिर गाया। इस बार जया बच्चन भी साथ थीं।अमिताभ ने जया को गोद में उठाकर गाया गाना अमिताभ बच्चन ने अपने एक कॉन्सर्ट में फिल्म 'लावारिश' का गाना 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' गाना गया था। सूट-बूट में माइक लेकर लाइव म्यूजिशियन के साथ अमिताभ परफॉर्म कर रहे होते हैं। तभी गाने की लाइन...