नई दिल्ली, अगस्त 1 -- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई सारे स्टार्स नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। जहां शाहरुख खान को 33 साल बाद बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है वहीं एक एक्टर ऐसा भी है जो पिछले 36 साल से नेशनल अवॉर्ड का इंतजार कर रहा है। इस एक्टर का नाम सलमान खान है। सलमान को आज तक नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है। यहां देखिए उन एक्टर्स के नाम जिन्हें बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड्स अमिताभ बच्चन - फिल्म: अग्निपथ (1990), ब्लैक (2005), पा (2009) और पीकू (2015)तीन नेशनल अवॉर्ड्स अजय देवगन - फिल्म: जख्म (1998), द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002) और तानाजी (2020)दो नेशनल अवॉर्ड्स संजीव कुमार - फिल्म: दस्तक (1970) और कोशिश (1972) नसीरुद्दीन शाह - फिल्म: स्पर्श (1979) और पार (1984) ओम पुरी - फिल्म: आरोहण (1981) और अर्...