नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को इस सदी का महानायक बताया जाता है। एक्टर ने अपने पांच दशक से भी लंबे फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में दी, यादगार किरदार दिए। उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ऐसा धमाका किया था कि आने वाली कई पीढ़ी उनकी बराबरी नहीं कर पाई। अमिताभ अपने काम को लेकर इतने गंभीर थे कि इतने सालों में कभी सेट पर देरी से नहीं पहुंचे, डायरेक्टर के हर इशारे पर काम करते। अपने स्टारडम का घमंड किसी को नहीं दिखाया। अमिताभ के बारे में ये बातें उनके साथ काम करने वाले एक्टर्स, डायरेक्टर्स ने बताई हैं। लेकिन अमिताभ असल जिंदगी में भी कुछ ऐसे ही समय के पाबंद थे। उनके ससुर मशहूर पत्रकार तरुण कुमार भादुड़ी ने भी यही सब सालों पहले अपने एक लेख में बताया था।अमिताभ ने साली की शादी में किया था ये काम तरुण कुमार भादुड़ी ने बताय...