नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- अमिताभ बच्चन और तबस्सुम दोनों ही हिंदी सिनेमा के ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपने काम से छाप छोड़ी है। तबस्सुम न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस थीं बल्कि अपनी शायरी और एंकरिंग के अंदाज के लिए भी जानी जाती थीं। उनका शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' टीवी के शुरुआती और सबसे पॉपुलर टॉक शोज में से एक था। वहीं अमिताभ बच्चन 1970 के दशक से लेकर अभी तक टॉप पर बने हुए हैं। इन दोनों एक्टर्स से जुड़ा एक किस्सा है जो कम ही लोग जानते हैं। हॉल में लग गई थी आग बात है 1980 के दशक की, जब तबस्सुम कल्याणजी आनंदजी के साथ देश-विदेश में लाइव शोज किया करती थीं। कई बार अमिताभ बच्चन भी इन शोज का हिस्सा बनते थे। ऐसा ही एक शो मुंबई के पॉपुलर शन्मुखानंद हॉल में आयोजित हुआ था। ऑडियंस से हॉल खचाखच भरा हुआ था क्योंकि शो में खुद अमिताभ बच्चन मौजूद थे। उस समय तब...