नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- 1975 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और अमजद खान की फिल्म शोले हिंदी सिनेमा की पहचान कही जाती है। इस फिल्म का हर एक डायलॉग, सीन, कहानी भारतीय ऑडियंस को मुंह जुबानी याद है। गब्बर से बदला लेने के लिए ठाकुर जय और वीरू को तैयार करता है और अंत में खुद अपने कीलों वाले जूतों से गब्बर का अंत करता है। ये एक ड्रामेटिक सीन था जिसके बारे में इतने सालों बाद भी चर्चा होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में कीलों वाले जूतों को तैयार करने का भी सीन दिखाया जाना था, जिसे फाइनल एडिट्स में फिल्म से हटा दिया गया।शोले से डिलीट किया गया ये सीन फिल्म के अंत में ठाकुर साहब अचानक से कीलों वाले जूतों से गब्बर पर हमला करते हैं। इन जूतों को मोची से बनाए जाने का भी एक सीन था जो अब सोशल मीडिया पर मौजूद है। इस स...