नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- यूपी में एसआईआर (Special Intensive Revision) की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच गुरुवार को अचानक झांसी से वायरल होने लगी एक सूचना ने सबका ध्यान खींचा। बात चौंकाने वाली थी। दावा किया गया कि सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन झांसी सदर विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं। यही नहीं, उन्होंने 2003 में अपनी तर्जनी रंगवाकर 'वोट की चोट' लगाई है। लिस्ट में अमिताभ के साथ पिता हरिवंश राय का नाम और मकान नंबर-54 होने का भी दावा किया जा रहा था। हालांकि अमिताभ बच्चन से जुड़ी इस बात स्वाभाविक रूप से प्रशासन का भी ध्यान गया। अधिकारी ऐक्टिव हुए और शुरुआती जांच पड़ताल के बाद उनकी ओर से कहा गया कि बात सही नहीं है। प्रशासन ने इसे किसी सिरफिरे की हरकत बताई जिसने वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर यह गलत सूचना वायर...