नई दिल्ली, अगस्त 18 -- रमेश सिप्पी जब शोले की कास्टिंग कर रहे थे तो कई लोगों ने उनके कान भरे थे। लोगों का कहना था कि अमिताभ बच्चन फ्लॉप एक्टर हैं। उन्हें शोले में नहीं लेना चाहिए। हालांकि रमेश सिप्पी को उनमें कुछ बात दिखी थी जो उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी। उन्होंने बताया कि वो क्या था जिस वजह से उन्होंने लोगों के कहने पर भी अमिताभ बच्चन पर अपना भरोसा कायम रखा।लोग कर रहे थे अमिताभ की बुराई रमेश सिप्पी ने जूम से बातचीत में बताया, 'हम जब सीता और गीता की सिल्वर जुबली पार्टी मना रहे थे तो कई सारे लोग घर आए थे। लोग कानाफूसी कर रहे थे और मुझे सलाह दे रहे थे कि उन्हें न लें क्योंकि उनकी कई फिल्में फ्लॉप गई थीं। बोले, 'ये गलती मत करना, ऐसा हरगिज मत करना।'' रमेश सिप्पी ने बताया कि उन्हें बॉक्स ऑफिस का बड़ा ज्ञाता माना जाता था।अमिताभ बच्चन में दि...