नई दिल्ली, अगस्त 19 -- अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके हैं। उन पर उम्र का असर होता देख उनके फैंस को अच्छा नहीं लगता। दूसरी तरफ वह प्रकृति के इस नियम के सामंजस्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि कैसे अब वह आसान काम भी नहीं कर पाते। डॉक्टरों ने उनको सलाह दी है कि बैठकर पजामा पहना करें। इतना ही नहीं एक दिन भी एक्सरसाइज मिस कर दें तो जोड़ों में दिक्कत होने लगती है।नहीं कर पाते साधारण काम अमिताभ बच्चन मन की बात अपने ब्लॉग में लिखते हैं। उन्होंने इस बार लिखा कि कैसे बढ़ती उम्र की वजह से वह साधारण काम भी मुश्किल से कर पाते हैं। उन्होंने बताया कि पूरे घर में हैंडलबार्स (सपोर्ट के लिए) लगे हैं। उन्होंने दर्शकों से मिलने वाले प्यार पर भी हैरानी जताई। लिखा कि जब वह सीढ़ियां चढ़कर उन्हें देखने के लिए पहुंचते हैं तो एक तसल्...