नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- अमिताभ बच्चन कई ब्रांड्स का एडवरटाइजमेंट कर चुके हैं। उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए शूट किया है। अब फिल्ममेकर आर बाल्कि जो कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं, उन्होंने बिग बी के साथ एक एड शूट का एक्सपीरियंस शेयर किया जब एक्टर अपना गुस्सा तक कंट्रोल नहीं कर पाए और प्रोडक्ट भी फ्लॉप साबित हुआ।क्या हुआ था शूट के दौरान आर बाल्की ने साइरस सेस पॉडकास्ट में कहा, 'मुझे आज भी याद है। आइडिया यही था कि बिग बी लॉन में न्यूजपेपर पढ़ रहे हैं। अभिषेक फिर गाड़ी में बैठकर आए और कहते हैं कि पापा देखो मेरी नई गाड़ी। ये सबसे बेवकूफ वाली चीज थी। रिहर्सल चल रही थी और वह यहीं थे और गाड़ी आती है। मैंने देखा एक छोटी गाड़ी आ रही है, उसके आगे 2 गाड़ी आ रही थी और 2 पीछे से और एक सेंटर में। जब मैंने कार देखी तो मैं हैरान था क्योंकि यह वो गाड़ी...