नई दिल्ली, फरवरी 20 -- अमिताभ बच्चन अक्सर रात में सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखते हैं। वह अपने बिजी शेड्यूल के बीच व्लॉग भी लिखते रहते हैं। देश-विदेश में क्या घटनाएं हो रही हैं वह खुद को इस बात से भी अपडेट रखते हैं। अमिताभ बच्चन के साथ एक अजनबी (2005) में काम कर चुके अपूर्व लखिया ने बताया कि उस वक्त इंटरनेट इतना प्रचलित नहीं था। तब अमिताभ बच्चन बैंकॉक में शूटिंग के वक्त मुंबई से न्यूज पेपर मंगवाते थे।सेक्रेट्री बैंकॉक भेजती थी अखबार अपूर्व लखिया फ्राइडे टॉकीज से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया, 'उस वक्त मुंबई से बैंकॉक की मॉर्निंग फ्लाइट्स होती थीं और ये शाम को वापस मुंबई जाती थी। उनकी (अमिताभ) सेक्रेट्री रोजी सारे न्यूजपेपर इकट्ठे करके फ्लाइट में भेजती थी। कोई ये सारे न्यूज पेपर लेकर अमितजी को दे आता था और वह सारे पेपर पढ़ते थे।'मार्कर लेकर बै...