नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- अमिताभ बच्चन के पिता, कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन को जया बच्चन का काम करना पसंद नहीं था। दरअसल उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'दशद्वार से सोपान तक' में खुद ये बात बताई है। उन्होंने लिखा कि 1973 में अमिताभ और जया की शादी बेहद गुपचुप तरीके से हुई थी। शादी में केवल करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी। हरिवंश राय बच्चन ने उस समय को याद किया जब अमिताभ और जया की शादी हुई थी और शादी के कुछ ही दिनों बाद जया को शूटिंग के लिए जाना पड़ा था। उन्होंने लिखा कि उन्हें यह पसंद नहीं था। उन्हें लगता था कि जब घर में तीन आदमी थे जो खर्च उठा सकते थे जो जया क्यों काम करें। हरिवंश राय बच्चन ने बताया कि जब जया बच्चन का गृहप्रवेश हुआ था तब उन्होंने उनके पैर छूकर उनका स्वागत किया था। उनका कहना है कि उनकी घर की पारंपरा है जाे नई बहू का सम्मान करने...