नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- Bollywood Kissa: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार की लीगेसी बहुत पुरानी है। बच्चन परिवार अपनी परंपराओं और उस अनुशासन के लिए जाना जाता है जिसके चलते हर सदस्य का इंडस्ट्री में अलग ही रुतबा है। लेकिन क्या आप इस परिवार की उस रस्म के बारे में जानते हैं जिसमें सास अपनी नई बहू के पांव छुआ करती थी और उनके बीच एक अजीब सा वादा किया जाता था। अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की दूसरी शादी के वक्त यह रस्म उन्होंने खत्म करवा दी थी।बच्चन परिवार में होती थी यह रिवाज अमिताभ बच्चन से लेकर अभिषेक बच्चन तक की शादी को बड़ी बारीकी से कवर करने वाले एक जर्नलिस्ट ने अपने एक पॉडकास्ट ने बताया था कि बच्चन परिवार में एक रस्म हुआ करती थी। जब बहू घर आती थी तो सास उसके पांव छुआ करती थी। उन्होंने बताया, "इनके यहां एक रस्म चली आ रही...