नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' में नजर आए एक्टर प्रियांशु छेत्री का मर्डर हो या है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागपुर में उनके ही दोस्त ने देर रात उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। यह वारदात मंगलवार की आधी रात के बाद जरीपटका थाना क्षेत्र के नारा इलाके के एक खाली घर में हुई। वारदात के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी ध्रुव लाल बहादुर साहू (20) को गिरफ्तार कर लिया है।क्यों हुआ झगड़ा? हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक पुलिस ने कहा, "प्रियांशु और ध्रुव आपस में दोस्त थे और अक्सर शराब पीने के लिए साथ जाया करते थे। मंगलवार रात दोनों मोटरसाइकिल से एक सुनसान घर पहुंचे, जहां उन्होंने शराब पीना शुरू किया। इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में ध्रुव ने प्रियांशु को धमकाया और बाद में सो गया, लेकिन फिर अचानक उसने प्रियांशु को तारों से बा...