नई दिल्ली, जून 23 -- अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पर रीसेंट ट्वीट्स देखकर उनके फॉलोअर्स हैरान हैं। लोगों को लग ही नहीं रहा कि वह रैंडम ट्रोलिंग के जवाब दे रहे हैं। हालांकि पहले भी वह ऐसा करते रहते हैं। इस बार उनसे एक फॉलोअर ने कहा कि फोन के पहले कॉलर ट्यून में जो साइबर फ्रॉड से बचने का मैसेज देते हैं उसे बंद कर दें। अमिताभ बच्चन ने उसका जवाब दिया है। एक यूजर ने पूछा कि उनके ट्वीट कौन करता है बिग बी ने इसका जवाब भी दिया है।बिग बी अभिषेक के प्रशंसक अमिताभ बच्चन काफी मूड में थे और इसका अंदाजा उनके रीसेंट ट्वीट्स से लगाया सकता है। उन्होंने अभिषेक बच्चन की तारीफ में कुछ पोस्ट किए थे। इसके बाद एक ट्वीट किया, 'जी हां हिजूर, मैं भी एक प्रशंसक हूं तो!!!???' उनके इस ट्वीट में टायपो था जिसे ठीक करके बिग बी लिखते हैं, हुजूर, नॉट हिजूर, सॉरी टायपो।एक ग...