नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- ओएमजी फिल्म में अक्षय कुमार कृष्ण वासुदेव यादव के रोल में हैं। उनका किरदार काफी हटकर था और अक्षय शुरू में इसे करना नहीं चाहते थे। मूवी के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने बताया है कि अक्षय को लग रहा था कि लोग उन्हें भगवान के रोल में स्वीकार नहीं करेंगे, इसकी वजह अमिताभ बच्चन की एक मूवी थी। डायरेक्टर ने बताया कि अक्षय कैसे राजी हुए।लैपटॉप और बाइक वाले गॉड उमेश शुक्ला फीवर एफएम से बात कर रहे थे। उन्होंने ओएमजी मूवी बनने के पीछे की कहानी बताई। डायरेक्टर ने बताया, 'अक्षय कुमार को प्रोजेक्ट के लिए लेना काफी मुश्किल था। उन्होंने शुरू में मना कर दिया था क्योंकि अमिताभ बच्चन ने कुछ वक्त पहले ही 'गॉड तुसी ग्रेट हो' फिल्म में भगवान का रोल किया था। फिल्म नहीं चली थी तो अक्षय को लगा कि अगर अमिताभ बच्चन उस रोल में नहीं चले तो वह भगवान...