नई दिल्ली, जुलाई 7 -- बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म कालीधर लापता के लिए खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर की शानदार परफॉरमेंस की तारीफ हो रही है। इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों की बात करते हुए बताया कि कैसे उन्हें कोई भी बड़ा डायरेक्टर या प्रोड्यूसर लॉन्च नहीं करना चाहते थे। अमिताभ बच्चन के बेटे होने के नाते कोई भी उन्हें लॉन्च करने की बड़ी ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहता था। करियर के इन 25 सालों ने उन्हें बहुत कुछ सीखा दिया।अभिषेक बच्चन को नहीं लॉन्च करना चाहते थे मेकर्स नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया कि जब वो 21 साल के थे तो उत्साह से भरे थे। लेकिन जल्द ही उन्हें इंडस्ट्री की सच्चाई का पता चल गया। उन्हें कई मीटिंग्स के दौरान फिल्म के लिए मना कर दिया जाता था। ये उनके लिए दिल ...