नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- अमिताभ बच्चन के जीवन में एक वो भी दौर आया था जब वो कंगाल हो गए थे। उनकी कंपनी एबीसीएल जब कंगाल होने की कगार पर थी तब अमिताभ ने कुछ फिल्में प्रोड्यूस की थीं। इन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म थी मेजर साहब। मेजर साहब के वक्त अमिताभ बच्चन वित्तीय संकट से जूझ रहे थे। अब फिल्म को डायरेक्ट करने वाले टीनू आनंद ने बताया कि उस वक्त सेट पर कैसा माहौल होता था, और क्यों उन्होंने सोच लिया था कि वो अब कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं करेंगे। अमिताभ ने प्रोड्यूस की थी मेजर साहब बॉलीवुड बबल से खास बातचीत में टीनू आनंद ने उन चुनौतियों के बारे में बात की जो उन्होंने मेजर साहब डायरेक्ट करते वक्त झेली। उन्होंने कहा, जब अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेट जगत में गए, तो वो दिवालिया हो गए। दुर्भाग्यवश, उस वक्त मैं उनके लिए फिल्म मेजर साहब बना रहा था। हमने इतनी...